नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) ने कक्षा 8 के छात्रों के लिए गणित की नई पाठ्यपुस्तक ‘गणित प्रकाश’ जारी की है, जो अब एनसीईआरटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह पुस्तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा–विद्यालय शिक्षा (NCF-SE) 2023 के अनुरूप तैयार की गई है।
इस पुस्तक में गणित को अधिक रुचिकर और सरल बनाने के लिए पहेलियों, कथाओं और भारत की प्राचीन गणितीय धरोहर को प्रमुखता से स्थान दिया गया है। एनसीईआरटी का कहना है कि यह किताब न सिर्फ छात्रों बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी उपयोगी साबित होगी, जिससे सीखने का समग्र वातावरण बेहतर बन सकेगा। साथ ही, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेज़ी और हिंदी विषयों के लिए भी नई पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है।
भारतीय वैज्ञानिक परंपरा को जोड़ती है नई विज्ञान की किताब
नवीन विज्ञान की पुस्तक में भारतीय विज्ञान के ऐतिहासिक योगदान और आधुनिक सिद्धांतों का समन्वय किया गया है। इसमें आचार्य कणाद के परमाणु सिद्धांत, भास्कर द्वितीय की खगोलीय जल घड़ी और चेचक के आरंभिक उपचार जैसे विषयों को समाहित किया गया है। ‘क्या आपने सुना है?’ और ‘हमारी वैज्ञानिक विरासत’ जैसे खंड विद्यार्थियों की जिज्ञासा को प्रोत्साहित करेंगे।
सामाजिक विज्ञान में नया दृष्टिकोण
‘एक्सप्लोरिंग सोसाइटी: इंडिया एंड बियॉन्ड – पार्ट 1’ शीर्षक से प्रकाशित सामाजिक विज्ञान की नई किताब में भारत के इतिहास को समावेशी दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया गया है। इसमें मराठा साम्राज्य, सिख शासन, क्षेत्रीय नेताओं की भूमिका और दिल्ली सल्तनत व मुगल काल का विश्लेषण भी विस्तार से किया गया है।
अंग्रेज़ी, हिंदी और कला की किताबों से रचनात्मकता को मिलेगा बढ़ावा
पांचवीं कक्षा के लिए ‘संतूर’ और आठवीं के लिए ‘पूर्वी’ नामक नई अंग्रेज़ी की किताबों में प्रेरणादायक जीवन कथाओं, महिला नेतृत्व और सांस्कृतिक कथाओं को शामिल किया गया है। आठवीं की कला की किताब ‘कृति’ और पांचवीं की हिंदी पुस्तक ‘वीणा’ को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वे बच्चों की रचनात्मकता, भाषाई कौशल और सांस्कृतिक पहचान को उभारें। इन पुस्तकों का उद्देश्य विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच और विविधता के प्रति समझ विकसित करना है।