नीट यूजी 2025 का रिजल्ट जारी, उम्मीदवार वेबसाइट पर देखें स्कोर

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपने परिणाम neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सफल उम्मीदवारों के अंक और टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है।

NEET UG 2025 Result: ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए ‘NEET UG 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन पेज पर जाकर एडमिट कार्ड नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरें।
  • लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अंत में स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

NEET UG 2024 Topper: रूपायन मंडल की सफलता की कहानी
पिछले वर्ष यानी 2024 में कई उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त किए थे। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रूपायन मंडल ने 720 में से पूर्ण 720 अंक अर्जित कर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी।

रूपायन ने एक साक्षात्कार में बताया था कि उन्होंने कक्षा 9 से ही नीट की तैयारी शुरू कर दी थी और इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। उनकी फिजिक्स की तैयारी में उनके पिता, जो स्वयं एक फिजिक्स टीचर हैं, ने अहम भूमिका निभाई। पिता के मार्गदर्शन और निरंतर मेहनत के चलते उन्होंने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here