नीट से पहले एनटीए की सख्ती, 120+ इंस्टा-टेलीग्राम अकाउंट होंगे ब्लॉक

नीट यूजी 2025 परीक्षा को लेकर एनटीए अलर्ट मोड में है. एग्जाम से ठीक तीन दिन पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम से प्रश्नपत्र लीक के बारे में झूठे दावे फैलाने वाले 120 से अधिक अकाउंट को ब्लाॅक करने को कहा है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नीट यूजी परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 4 मई को किया जाएगा. परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी और एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनटीए सूत्र के मुताबिक नीट यूजी परीक्षा के संबंध में पेपर लीक के 1,500 से अधिक संदिग्ध दावे सामने आए. 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनल एग्जाम के बारे में गलत सूचना फैलाने में संलिप्त पाए गए. संदिग्ध दावों के मामले गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र के संज्ञान में लाए गए हैं. NEET UG 2025 परीक्षा का आयोजन देश भर के 5,000 से अधिक केंद्रों पर 550 से अधिक शहरों में किया जाएगा.

वहीं एनटीए के सूत्रों ने बताया कि नए लॉन्च किए गए संदिग्ध दावों की रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से प्राप्त इनपुट पर कार्रवाई करते हुए एजेंसी ने परीक्षा से संबंधित फर्जी सूचना फैलाने वाले इन चैनलों और अकाउंट की पहचान की है. यह कदम गलत सूचनाओं पर एक बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को गुमराह करना और दहशत पैदा करना है.

होगी कार्रवाई

सूत्रों ने बताया कि एनटीए ने टेलीग्राम और इंस्टाग्राम से इन चैनलों को तुरंत हटाने का अनुरोध किया है, ताकि अभ्यर्थियों के बीच झूठ और अनावश्यक दहशत को फैलने से रोका जा सके. साथ ही परीक्षा एजेंसी ने अनुरोध किया कि दोनों प्लेटफॉर्म से इन ग्रुपों के एडमिन का विवरण साझा किया जाए, जिससे कि आगे कानूनी कार्रवाई की जा सकें.

NTA ने लाॅन्च किया है पोर्टल

एनटीए ने इस संबंध में 26 अप्रैल को पोर्टल लॉन्च किया था. इस पोर्टल पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने जनता से तीन तरह के उल्लंघनों की रिपोर्ट करने का आग्रह किया है. पहला अनधिकृत प्लेटफाॅर्म जो पेपर तक पहुंच का दावा करते हैं, दूसरा परीक्षा सामग्री के कब्जे का दावा करने वाले व्यक्ति और तीसरा एनटीए या सरकारी अधिकारियों के रूप में खुद को पेश करने वाले का.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here