ओडिशा में प्राथमिक शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य सरकार अगले तीन वर्षों में प्राथमिक विद्यालयों में 44,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियां करेगी। इस अवधि में लगभग 40,000 नए पद सृजित किए जाएंगे।
सीएम माझी ने बताया कि यह निर्णय राज्य में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयासों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके अलावा, वर्तमान में एडहॉक आधार पर कार्यरत शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने का भी निर्देश दिया गया है।
हर साल लगभग 15,000 शिक्षकों की नियुक्ति
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अगले तीन वर्षों में कुल 44,433 शिक्षक पद भरे जाएंगे। इस हिसाब से हर साल करीब 15,000 नए प्राथमिक शिक्षक नियुक्त होंगे।
निःशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना का विस्तार
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राज्य की निःशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना अब कक्षा 9 और 10 के छात्रों तक भी लागू की जाए। फिलहाल यह योजना केवल कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए है। इसके अलावा, छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु सहायक नर्स दाइयों (एएनएम) की नियुक्ति भी की जाएगी।
ओटीईटी परीक्षा स्थगित
31 अगस्त को होने वाली विशेष ओडिशा शिक्षक पात्रता परीक्षा (OTET) कुछ अपरिहार्य कारणों से पुनः स्थगित कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है और नई परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित करने का आश्वासन दिया है। पहले यह परीक्षा 20 जुलाई को होनी थी, लेकिन 19 जुलाई को प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण स्थगित कर दी गई थी।