कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की प्रतिष्ठित संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (CGL) पुनर्निर्धारित होने के बाद आज, 12 सितंबर से दोबारा शुरू हुई। पहले ही दिन कई परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी समस्याओं और प्रशासनिक कारणों से परीक्षा रद्द करनी पड़ी। कुछ केंद्रों पर रद्द होने के कारणों का उल्लेख नोटिस में नहीं किया गया।

इस परीक्षा में देशभर से 28 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हैं। दिल्ली, गुरुग्राम, कोलकाता, जमशेदपुर, बोकारो और जम्मू सहित कई शहरों में परीक्षा प्रभावित रही। नई तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।

मुख्य प्रभावित केंद्र और कारण:

  • झारखंड (बोकारो, Tissa Technology): पहले शिफ्ट में 66 उम्मीदवार तकनीकी कारणों से परीक्षा नहीं दे पाए; दूसरी और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा पूरी तरह रद्द।
  • दिल्ली और गुरुग्राम (MM Public School, Bharti Vidya Niketan Public School): प्रशासनिक कारणों से परीक्षा रद्द; अब 24, 25 और 26 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।
  • कोलकाता (Mind Matrix, Kalaberia): सभी शिफ्ट रद्द, नई तिथि बाद में घोषित।
  • जम्मू (Digital Computer Education): पहले शिफ्ट तकनीकी कारणों से रद्द, अब 26 सितंबर को परीक्षा होगी।

एसएससी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in और क्षेत्रीय वेबसाइटों पर नियमित रूप से अपडेट चेक करें।

साथ ही सोशल मीडिया पर कानपुर स्थित परीक्षा केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया कि वहां परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया। इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है।