यूजीसी नेट का रिजल्ट और मेरिट सूची जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून सत्र के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET 2024) के परिणाम आज, 18 अक्तूबर को घोषित कर दिए हैं। परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध हैं।

इस परीक्षा में कुल 6,84,244 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 4,970 उम्मीदवारों ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए, 1,12,070 उम्मीदवारों ने पीएचडी के लिए और 53,694 उम्मीदवारों ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अर्हता प्राप्त की है।

UGC NET Cutoff: सभी विषयों की कटऑफ जारी 

एनटीए ने आधिकारिक नोटिस जारी कर सभी विषयों की कटऑफ भी जारी कर दी है। यहां हिंदी और इतिहास विषय के लिए कटऑफ का विवरण दिया गया है:

श्रेणीजेआरएफसहायक प्रोफेसर सिर्फ पीएचडी
अनारक्षित99.773205297.326100386.1188058
ओबीसी (एनसीएल)99.422704292.55700876.3102552
ईडब्ल्यूएस99.449830793.35697573.1494306
एससी98.04956586.499525868.7600511
एसटी95.888829382.033730666.0797493
श्रेणीजेआरएफसहायक प्रोफेसर सिर्फ पीएचडी
अनारक्षित99.792843197.660858487.9748739
ओबीसी (एनसीएल)99.341775593.437802879.3409723
ईडब्ल्यूएस99.515221492.870703177.1103126
एससी98.299308487.765272270.8844265
एसटी97.125228883.154790265.7422567

कैसे देखें परिणाम? 

1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।  
2. ‘UGC NET Result 2024’ के लिंक पर क्लिक करें।  
3. अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।  
4. इसके बाद परिणाम को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।  

कटऑफ क्या है? 

कटऑफ वह न्यूनतम अंक या प्रतिशत होता है, जिसे किसी परीक्षा में पास होने या किसी विशेष पद के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को हासिल करना होता है। कटऑफ तय करता है कि कौन से उम्मीदवार परीक्षा में सफल होकर अगले चरण के लिए योग्य होंगे। कटऑफ का निर्धारण कई कारकों पर आधारित हो सकता है, जैसे परीक्षा की कठिनाई, कुल आवेदकों की संख्या, सीटों की उपलब्धता और श्रेणीवार आरक्षण नीतियां (जैसे सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी)।

आइये उदाहरण से समझते हैं। यदि किसी विषय के लिए जेआरएफ के लिए कटऑफ 99.5 प्रतिशत है, तो केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने 99.5 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जेआरएफ के लिए पात्र माने जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here