बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने यूपी बीएड 2025 संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. अब कैंडिडेट 30 अप्रैल तक आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके पहले रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 25 मार्च थी. आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी 2025 से ही शुरू है. जारी शेड्यूल के अनुसार बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 1 जून को किया जाना है.

शुरू में बिना लेट फीस के साथ आवेदन करने की लास्ट डेट 8 मार्च थी, जिसे 25 मार्च तक के लिए आगे बढ़ाया गया था. अब इसे 30 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह बिना लेट रजिस्ट्रेशन फीस के अप्लाई कर सकते हैं.

UP B.Ed JEE 2025 Eligibility: क्या है आवेदन की योग्यता?

यूपी बीएड जेईई 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट 50 फीसदी नबंरो के साथ पास होना चाहिए. 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होने वाले बीई/बीटेक के अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में जारी डिटेल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

UP B.Ed JEE 2025 How to Apply: ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए UP BEd JEE 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

Apply Link अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ने का नोटिस चेक कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं.

UP B.Ed JEE 2025 Application Fee: कितनी है एप्लीकेशन फीस?

सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों अन्य राज्य के एससी व एसटी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फीस 1400 रुपए है. वहीं उत्तर प्रदेश के एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए है.

परीक्षा में दो पेपर होंगे. दोनों प्रश्नपत्रों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो नंबर दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 (एक तिहाई) अंक काटे जाएंगे.