यूपीएससी सिविल सेवा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी, शक्ति दुबे ने किया टाॅप

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. शक्ति दुबे ने आल इंडिया पहली रैंक प्राप्त कर देश भर में टाॅप किया जाएगा. अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रोल नंबर और नाम के जरिए अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर घोषित किया गया है. आयोग ने कुल 1009 अभ्यर्थी का सिफारिश की है. इंटरव्यू का आयोजन 7 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक चला था. मुख्य परीक्षा का आयोजन सितंबर 2024 में किया गया था. इसमें सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. साक्षात्कार में कुल 2845 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. चयनित उम्मीदवारों में से यूपीएससी ने 241 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को आगे के सत्यापन तक अनंतिम रखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here