तलाक की अटकलों के बीच एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा, फैंस संग सेल्फी ली

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी के तलाक की अफवाहें इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन अभिनेता के मैनेजर ने इसे पूरी तरह से झूठा बताया है। इस बीच, सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया। वीडियो में गोविंदा व्हाइट शर्ट-पैंट और कोट पहने, ब्लैक गॉगल्स लगाए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में वह किसी को सीटी मारकर अपने पास बुलाते हैं और फिर फैंस के साथ फोटो क्लिक कराते दिखते हैं।

वायरल वीडियो के बाद नेटिजंस ने मजाकिया प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये होता है जब इंसान पूरी तरह फ्री होता है, अब स्मार्ट और कॉन्फिडेंट लग रहे हैं।’ दूसरे ने कहा, ‘कोई तलाक नहीं होगा, सब पब्लिक स्टंट है।’ वहीं, कुछ ने हंसी में ‘तलाक नंबर 1’ और ‘आजकल पैसों के चक्कर में सब महिलाएं तलाक ले रही हैं’ जैसे कमेंट किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here