बॉलीवुड एक्ट्रेस सुजैन खान और उनके करीबी दोस्त माने जा रहे अर्सलान गोनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है। यह वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का बताया जा रहा है, जहां दोनों साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक हल्का-फुल्का मजेदार पल कैमरे में कैद हो गया, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सुजैन एयरपोर्ट से बाहर आते समय मोबाइल पर बातचीत कर रही होती हैं। तभी अर्सलान हंसी-मजाक के अंदाज में अचानक उनका फोन ले लेते हैं। बाद में पता चलता है कि सुजैन अपने पूर्व पति और अभिनेता ऋतिक रोशन से वीडियो कॉल पर बात कर रही थीं। इसी वजह से यह पल सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
बताया जा रहा है कि यह वाकया तब का है, जब सुजैन और अर्सलान परिवार के साथ छुट्टियां बिताकर मुंबई लौट रहे थे। दोनों ऋतिक रोशन का जन्मदिन भी साथ में सेलिब्रेट करने गए थे, जिसकी झलक पहले भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी।
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने वर्ष 2014 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। इसके बावजूद दोनों के रिश्ते आज भी सौहार्दपूर्ण हैं और वे अपने दोनों बच्चों की परवरिश मिलकर कर रहे हैं। अक्सर दोनों अपने-अपने मौजूदा पार्टनर्स—अर्सलान गोनी और सबा आजाद—के साथ पारिवारिक मौकों पर साथ दिखाई देते हैं।
वहीं, ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर भी लंबे समय से चर्चाएं चल रही हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म टाइम ट्रैवल और जादू की वापसी जैसे नए कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकती है। फिल्म में हाई-लेवल वीएफएक्स के साथ ऋतिक का ट्रिपल रोल देखने को मिल सकता है। संभावना है कि यह फिल्म साल 2027 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो और इसमें पुरानी स्टारकास्ट के साथ कुछ नए चेहरे भी शामिल हों। खास बात यह है कि इस बार ऋतिक अभिनय के साथ-साथ निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं।