गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉलीवुड सितारों के घरों में रौनक देखने को मिल रही है। अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना कर परिवार के साथ पूजा की। इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की गई तस्वीरों में करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर, बुआ और कजिन आदर जैन के साथ गणपति प्रतिमा के सामने नजर आ रही हैं।
वहीं, करीना के कजिन और अभिनेता रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इसमें वे पीले रंग के पारंपरिक परिधान में शूटिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके साथ वेब सीरीज ‘पंचायत’ फेम जितेंद्र कुमार भी मौजूद दिखे।
सिर्फ करीना और रणबीर ही नहीं, बल्कि कई अन्य सितारे भी उत्सव की खुशी में शामिल हुए। सलमान खान का परिवार गणेश विसर्जन में नाचते-गाते नजर आया। गोविंiदा ने भी अपने परिवार संग बप्पा का स्वागत किया। वहीं अनन्या पांडे ने इको-फ्रेंडली मूर्ति का विसर्जन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कई टीवी कलाकारों और फिल्मी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर पूजा-पाठ की झलकियां साझा कीं।