मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार बताया जा रहा है। कुछ दिनों तक मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहने के बाद बुधवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अब वे अपने जुहू स्थित घर पर चिकित्सकों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उनके लिए घर पर ही विशेष आईसीयू जैसी सुविधा तैयार की गई है, जहां डॉक्टर और चार नर्सों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
इस बीच, देर रात सोशल मीडिया पर अभिनेता का एक वीडियो वायरल हुआ, जो कथित तौर पर उनके अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। यह वीडियो किसी अस्पतालकर्मी द्वारा बिना अनुमति के रिकॉर्ड और साझा किया गया था।
पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए उस स्टाफ सदस्य की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि आरोपी ने आईसीयू के भीतर से अभिनेता और उनके परिवार का निजी वीडियो बनाया था, जिसमें परिवार के सदस्य धर्मेंद्र के पास मौजूद दिख रहे हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने इस घटना को निजता का गंभीर उल्लंघन बताया है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, धर्मेंद्र के परिवार ने किसी भी बयान से फिलहाल दूरी बनाई है और अभिनेता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।