दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हुई एक घटना को लेकर सोशल मीडिया पर जया बच्चन एक बार फिर चर्चा में हैं। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को उन्होंने धक्का देकर रोका और कड़ी हिदायत दी। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन उस व्यक्ति से कहती दिख रही हैं, “क्या कर रहे हैं आप, यह क्या है?” इस व्यवहार पर कई लोग नाराज़गी जता रहे हैं।
मंडी लोकसभा से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिना नाम लिए जया बच्चन के रवैये की आलोचना की। उन्होंने लिखा कि कुछ लोग विशेषाधिकार के कारण अपने नखरों और अभद्रता के बावजूद बर्दाश्त किए जाते हैं। कंगना ने समाजवादी पार्टी की लाल टोपी की तुलना मुर्गे की कलगी से करते हुए टिप्पणी की कि यह पहनने पर वे किसी लड़ाकू मुर्गे जैसी लगती हैं।