कोलकाता की फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। बंगाली फिल्मों में अपनी उत्कृष्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए मशहूर 40 वर्षीय सौम्यदीप गुइन, जिन्हें विक्की के नाम से भी जाना जाता था, रविवार को दक्षिण कोलकाता स्थित अपने घर में मृत पाए गए। उनकी अचानक मौत ने परिवार, दोस्तों और फिल्म जगत को स्तब्ध कर दिया है।
परिवार ने शव देखा, पुलिस जांच में जुटी
रविवार दोपहर जब परिवार ने उनके कमरे का दरवाजा खोला, तो उन्हें सौम्यदीप फंदे से लटका हुआ मिला। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। शुरुआती जांच में आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले के हर पहलू की विस्तृत जांच की जाएगी और परिवार से भी बयान लिया जाएगा।
डिप्रेशन और करियर को लेकर तनाव का शक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सौम्यदीप पिछले कुछ समय से मनचाहे प्रोजेक्ट्स नहीं मिलने को लेकर परेशान थे। इंडस्ट्री के करीबी लोग बताते हैं कि वह अपने करियर को लेकर मानसिक तनाव में थे और संभवत: डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उनकी असमय मौत ने कलाकारों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नामों के बेहद करीब थे
विक्की निर्देशक राजा चंडा और सिनेमैटोग्राफर-डायरेक्टर प्रेमेन्द्र बिकाश चाकी के बेहद करीबी मित्र थे। उनकी मौत की खबर ने कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों को झकझोर दिया है। कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया और परिवार के प्रति संवेदनाएं जताईं।
पत्नी और बेटी को छोड़ गए पीछे
सौम्यदीप गुइन अपनी पत्नी और छोटी बेटी को छोड़ गए हैं। परिवार और दोस्तों के अनुसार, वह अपनी बेटी से बेहद लगाव रखते थे और परिवार के साथ गहरा जुड़ाव था। उनकी असमय मृत्यु ने उनके चाहने वालों को गहरा सदमा दिया है।