वेब सीरीज ‘पंचायत’ में अपने किरदार के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता आसिफ खान को हाल ही में हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अस्पताल से आसिफ खान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की और इसके साथ ही एक भावनात्मक संदेश भी लिखा। उन्होंने नोट में लिखा, “पिछले 36 घंटों में मैंने यह महसूस किया है कि जीवन कितना अनमोल है।”

आसिफ की इस पोस्ट पर फैंस और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।