हाल ही में सपना चौधरी का नया म्यूजिक वीडियो 'बलम की याद में आवे हिचकी' रिलीज किया गया. म्यूजिक वीडियो में सपना चौधरी ने घाघरा-चोली पहनकर खूब लटके-झटके दिखाये. वीडियो में सपना अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं और उनके इस गाने को लोगों ने हाथों-हाथ लिया.

सपना चौधरी

हरियाणी क्वीन सपना चौधरी के डांस का कोई जोड़ नहीं है. वो जब-जब स्टेज पर आईं हैं, लोगों को कदम थिरकाने पर मजबूर कर दिया है. अब सपना स्टेज से इंस्टाग्राम तक आ पहुंची हैं. जहां वो हर रोज अपने नये-नये डांस वीडियो शेयर किया करती हैं. सपना के फैंस भी इन वीडियोज को काफी एंजॉय करते हैं और भर-भर कर प्यार भेजते हैं. 

सपना का न्यू डांस वीडियो
हाल ही में सपना चौधरी का नया म्यूजिक वीडियो 'बलम की याद में आवे हिचकी' रिलीज किया गया. म्यूजिक वीडियो में सपना चौधरी ने घाघरा-चोली पहनकर खूब लटके-झटके दिखाये. वीडियो में सपना अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहीं और उनके इसगाने को लोगों ने हाथों-हाथ लिया. म्यूजिक वीडियो की सफलता के बाद सपना ने एक इंस्टा रील शेयर की है.