मुंबई की व्यस्त सड़कों के बीच सोमवार रात टीवी अभिनेता और बिग बॉस OTT फेम जीशान खान एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। वर्सोवा क्षेत्र में उनकी कार एक अन्य वाहन से तेज रफ्तार में भिड़ गई। टक्कर की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के एयरबैग तुरंत खुल गए। बावजूद इसके, जीशान सुरक्षित रहे और किसी बड़ी शारीरिक चोट की पुष्टि नहीं हुई। हादसे के बाद अभिनेता मानसिक रूप से काफी विचलित नजर आए।

कैसे हुई टक्कर?

8 दिसंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे जीशान अपनी ब्लैक कार से अंधेरी—वर्सोवा मार्ग पर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक ग्रे कार ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आवाज इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग भी घबरा गए। दोनों कारों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

दुर्घटना के तुरंत बाद जीशान निकटतम पुलिस थाने पहुंचे और घटना की औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभिनेता की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

टीवी से रियलिटी शो तक सफर

जीशान खान ने अभिनय की शुरुआत कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान से की थी। बाद में वे परवरिश 2 और फिर कुमकुम भाग्य में आर्यन खन्ना की भूमिका से घर-घर पहचाने गए। उनकी लोकप्रियता बिग बॉस OTT में भाग लेने के बाद और बढ़ी। शो से अचानक बाहर होने के बावजूद उनके प्रशंसकों ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया। इसके बाद वे लॉक अप में भी नजर आए, जहां उनकी बेबाक शैली चर्चा में रही।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय

जीशान सोशल मीडिया पर निरंतर सक्रिय रहते हैं और अपने अनोखे फैशन स्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। उनका एयरपोर्ट बाथरोब वीडियो लंबे समय तक चर्चा में रहा। हाल ही में वह म्यूजिक वीडियो तेरी परछाइयां में दिखाई दिए, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया।