कल यानी 12 जनवरी को सीबीआई ने तमिलनाडु के करूर भगदड़ मामले को लेकर अभिनेता और टीवीके पार्टी अध्यक्ष विजय थलापति से लगभग छह घंटे तक पूछताछ की। इस मामले में उनसे दोबारा पूछताछ 19 जनवरी को होगी।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार को हुई पूछताछ के दौरान विजय ने पोंगल त्योहार के कारण दूसरी तारीख की मांग की, जिसे सीबीआई ने मान लिया।
सीबीआई ने इस मामले में सोमवार को तमिलनाडु के पूर्व एडीजी एस. डेविडसन देवाशीर्वादम से भी जानकारी जुटाई। इसके अलावा पार्टी के कई पदाधिकारी, विजय के ड्राइवर और कुछ पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की गई।
करूर भगदड़ क्या है?
यह हादसा 27 सितंबर 2025 को हुआ था, जब विजय की पार्टी टीवीके की करूर में जनसभा के दौरान भगदड़ मची। इस त्रासदी में कम से कम 41 लोगों की मौत हुई और 110 से अधिक लोग घायल हुए। घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।
करूर भगदड़ के अगले दिन विजय ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की थीं। हालांकि उनके इस बयान की भी काफी आलोचना हुई थी और सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें इस घटना का जिम्मेदार मानते रहे।