सराकर को किसान नेता राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- ‘तीनों कानून वापस लो या मार दो गोली’

भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसान आंदोलन के बीच बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास आंदोलन (Farmers Protest) खत्म करने के दो ही रास्ते हैं. पहला कानून को वापस लेना या फिर गोली. उन्होंने कहा कि बीच का कोई रास्ता होगा तो उसके बारे में भी आगे बता दिया जाएगा. बता दें कि भारतीय किसान यूनियन ने गाजीपुर बॉर्डर को सील किया हुआ है. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार द्वारा मांगों को मान लेने के बाद सबसे आखिर में ही गाजीपुर बॉर्डर खाली होगा.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा सरकार के पास दो ही रास्ते हैं या तो कानून वापसी या गोली, जो पत्रकार बीच का रास्ता पूछ रहे हैं, हम बता देंगे, सरकार पीछे हट जाए तो किसान भी सड़क से हट जाएगा. राकेश टिकैत बोले कि सरकार से समझौता होने के भी 4 घंटे बाद ही सड़क खाली करेंगे और गाजीपुर बॉर्डर सबसे बाद में खाली होगा.

टिकैत ने कहा था – 15 में से 12 मांगें मान रही सरकार

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को राकेश टिकैत ने कहा था कि सरकार 15 में से 12 मांगों पर सहमत है. इसका मतलब है कि बिल सही नहीं हैं. तो क्यों ना उन्हें खत्म कर दिया जाए. टिकैत बोले, ‘हम लोगों ने MSP पर एक कानून की मांग की थी लेकिन सरकार अध्यादेश के जरिए तीन बिलों को लेकर आई. हमारा शांतिपूर्वक प्रदर्शन जारी रहेगा.’

और तेज होगा किसान आंदोलन

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को किसान और तेज करने वाले हैं. इसके लिए पंजाब से किसानों के और जत्थे या तो दिल्ली की तरफ निकल चुके हैं या निकलने की तैयारी कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक, कुछ किसान खेतों में काम की वजह से दिल्ली बॉर्डर से वापस पंजाब जा रहे हैं, वहीं पंजाब के विभिन्न जिलों से किसानों के जत्थे दिल्ली की सीमाओं पर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here