इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के बीच अदियाला जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खान पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें जेल में सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
जेल अधिकारियों ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि सोशल मीडिया और कुछ विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में प्रकाशित मौत या बिगड़ी सेहत की खबरें निराधार हैं। प्रशासन ने यह भी बताया कि खान वर्तमान में जेल परिसर में सुरक्षित हैं और किसी तरह के स्थानांतरण की कोई योजना नहीं है।
इमरान खान अगस्त 2023 से अदियाला जेल में विभिन्न मामलों में बंद हैं। हाल के दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर उनके स्वास्थ्य को लेकर अपुष्ट दावे सामने आए, जिनमें ‘व्हेयर इज़ इमरान खान?’ ट्रेंड भी शामिल है।
जेल प्रशासन ने कहा कि पीटीआई नेतृत्व को नियमित रूप से खान की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी दी जा रही है और उनका उपचार सुनिश्चित किया गया है।
इस बीच खान की बहनों ने छह सप्ताह से उनसे मिलने का अवसर नहीं पाया है। परिजनों ने जेल के बाहर धरना देकर उनकी सुरक्षा और मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने सरकार से मांग की है कि खान और उनके परिवार के बीच मुलाकात की सुविधा तुरंत सुनिश्चित की जाए और किसी भी अनौपचारिक प्रतिबंध को हटाया जाए।
पीटीआई नेताओं ने अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और देश को आधिकारिक जानकारी उपलब्ध कराने की भी मांग की। पार्टी का कहना है कि सरकार उनकी सुरक्षा और संवैधानिक अधिकारों के लिए जिम्मेदार है।
पीटीआई नेता मेहर बानो कुरैशी ने कहा कि सबसे विश्वसनीय तरीका यह है कि खान की बहनों, वकीलों और पार्टी नेताओं को उनसे मिलने दिया जाए। अदियाला जेल पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के प्रशासन के अधीन है, लेकिन खान की मुलाकातों पर किसी नियंत्रण का दावा उन्होंने खारिज किया। इससे पहले खुद इमरान खान ने आरोप लगाया था कि एक सेना अधिकारी जेल मामलों को नियंत्रित कर रहा है।