ढाका। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के स्वास्थ्य के लिए दी गई शुभकामनाओं की खुले तौर पर सराहना की है। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, यह कदम दोनों देशों के बीच सकारात्मक संवाद का संकेत है।
बीएनपी के वरिष्ठ नेता इश्तियाक अजीज उल्फत ने एएनआई को बताया कि मोदी का संदेश एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा, “भारतीय सरकार ने सही दिशा में कदम उठाया है। हम इस संदेश को कृतज्ञता के साथ स्वीकार करते हैं। यह बेहद सकारात्मक संकेत है।” उल्फत ने खालिदा जिया को बांग्लादेश की महानतम महिलाओं में से एक बताया और उनके राजनीतिक योगदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में खालिदा जिया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी। उन्होंने लिखा था कि 80 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ने वर्षों तक बांग्लादेश के सार्वजनिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर गहरी चिंता है। मोदी ने कहा, “हमारी प्रार्थनाएं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हैं। भारत हर संभव सहायता के लिए तैयार है।”
खालिदा जिया वर्तमान में ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें हृदय रोग, मधुमेह, आर्थराइटिस, लिवर सिरोसिस और किडनी संबंधी गंभीर समस्याएं हैं।
उल्फत ने यह भी कहा कि भारत और बांग्लादेश को जनता के हित में मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों के विकास में बांग्लादेश की भूमिका महत्वपूर्ण होने की संभावना जताई और कहा कि सकारात्मक रवैया और सही माहौल के जरिए दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध बन सकते हैं।
बांग्लादेश 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाने की तैयारी में है, जो 1971 के स्वतंत्रता संग्राम की जीत का प्रतीक है। इस बीच BNP और भारत के बीच इस तरह का सकारात्मक संवाद राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।