पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट परिसर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब इमारत के बेसमेंट में एक गैस सिलेंडर फट गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरी इमारत कुछ क्षणों के लिए हिल गई। हादसे में चार कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के बेसमेंट में सेंट्रल एसी सिस्टम की मरम्मत का काम चल रहा था, तभी अचानक गैस सिलेंडर में धमाका हो गया। जोरदार आवाज सुनकर कोर्ट परिसर में मौजूद वकील, कर्मचारी और जजों का स्टाफ तुरंत बाहर निकल आया। कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।

धमाके के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम और सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे। बेसमेंट में धुआं भर जाने के कारण राहतकर्मियों को शुरुआती दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके की आवाज आसपास के इलाकों तक सुनी गई और कुछ क्षणों के लिए पूरा क्षेत्र धुएं से ढक गया।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गैस लीकेज को विस्फोट की संभावित वजह माना जा रहा है, हालांकि तकनीकी जांच के बाद ही कारणों की पुष्टि होगी। धमाके से सुप्रीम कोर्ट की इमारत को कोई बड़ा संरचनात्मक नुकसान नहीं पहुंचा है। सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद कोर्ट का कामकाज फिर से सामान्य रूप से शुरू कर दिया गया।

बताया गया कि जहां विस्फोट हुआ, वह हिस्सा सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारियों के लिए बनी कैंटीन का है। धमाके की वजह से कैंटीन का फर्नीचर और कुछ उपकरण क्षतिग्रस्त हुए हैं। संबंधित विभागों ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में गैस सिलेंडर विस्फोट की घटनाएं नई नहीं हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि घटिया क्वालिटी वाले सिलेंडर, सुरक्षा जांच की कमी और मानकों का पालन न किया जाना ऐसे हादसों की बड़ी वजह हैं।