फिलीपींस में शुक्रवार को एक बार फिर धरती जोरदार तरीके से कांप उठी। मिंडानाओ क्षेत्र में आए 7.4 तीव्रता के भूकंप से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पिछले 24 घंटों में यह दूसरा बड़ा झटका है, जिसके बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। अधिकारियों ने नागरिकों से ऊंचे स्थानों पर जाने और संभावित आफ्टरशॉक्स के लिए सतर्क रहने की अपील की है।
यूरोपीय-मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप की गहराई लगभग 62 किलोमीटर दर्ज की गई, जबकि फिलीपींस ज्वालामुखी और भूकंप विज्ञान संस्थान (Phivolcs) ने बताया कि इसका केंद्र समुद्र में करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर था। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
फिलीपींस के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में तटीय क्षेत्रों के निवासियों को ऊंचे इलाकों की ओर जाने की सलाह दी गई है। Phivolcs ने चेतावनी दी है कि अगले दो घंटों में समुद्री लहरों की ऊंचाई एक मीटर से अधिक हो सकती है।
गौरतलब है कि गुरुवार को भी उत्तर फिलीपींस में 4.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। वहीं, पिछले सप्ताह आए 6.9 तीव्रता के भूकंप में 69 लोगों की मौत हो गई थी और कई इमारतें ध्वस्त हो गई थीं। लगातार आ रहे झटकों से फिलीपींस में दहशत का माहौल बना हुआ है और प्रशासन राहत एवं बचाव तैयारियों को मजबूत करने में जुटा है।