अमेरिका के न्याय विभाग ने जेफरी एपस्टीन से जुड़े हाल ही में सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों में शामिल एक तस्वीर को दोबारा जारी किया है, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिखाई दे रहे हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस तस्वीर में एपस्टीन मामले से जुड़े किसी भी पीड़ित को नहीं दिखाया गया है।

न्याय विभाग के अनुसार, न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले की ओर से पीड़ितों की सुरक्षा को लेकर संभावित आपत्ति जताए जाने के बाद एहतियातन इस तस्वीर को अस्थायी रूप से वेबसाइट से हटा लिया गया था। विभाग ने बताया कि समीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह पुष्टि हुई कि तस्वीर में किसी भी पीड़ित की पहचान उजागर नहीं होती, जिसके चलते इसे बिना किसी बदलाव के फिर से सार्वजनिक कर दिया गया।

इससे पहले अमेरिकी मीडिया संस्थान सीएनएन ने रिपोर्ट किया था कि एपस्टीन से संबंधित 16 फाइलें न्याय विभाग की वेबसाइट से हटाई गई थीं। इन फाइलों में एक में राष्ट्रपति ट्रंप की तस्वीर शामिल थी। अन्य हटाए गए दस्तावेजों में कुछ स्पष्ट तस्वीरें, डाक पेटियों के खांचे, टाइल से बने गलियारे और नामों व अपार्टमेंट नंबरों वाली नोटबुक के पन्ने शामिल थे।

न्याय विभाग ने एक प्रेस बयान में कहा कि वह पारदर्शिता के सिद्धांत के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और केवल वही जानकारी हटाई जाती है, जिसकी मांग कानून करता है। विभाग के अनुसार, पीड़ितों, नाबालिगों या संभावित पीड़ितों की पहचान और संवेदनशील विवरणों की सुरक्षा करना उसकी कानूनी जिम्मेदारी है।

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रसिद्ध व्यक्ति या राजनीतिक रूप से संवेदनशील शख्स को बचाने के उद्देश्य से कोई जानकारी न तो छिपाई गई है और न ही भविष्य में छिपाई जाएगी। न्याय विभाग को पीड़ितों और उनके वकीलों की ओर से कुछ सामग्री हटाने के अनुरोध प्राप्त होते रहते हैं। ऐसे मामलों में संबंधित दस्तावेजों को समीक्षा के लिए अस्थायी रूप से हटाया जाता है और आवश्यकता पड़ने पर वैधानिक संशोधन के बाद उन्हें दोबारा जारी किया जाता है।