अमेरिका में कुख्यात जेफ्री एप्सटीन से जुड़े दस्तावेज सार्वजनिक होने से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद रो खन्ना ने साफ किया है कि अब रसूखदार और प्रभावशाली लोगों को भी उनके कथित अपराधों के लिए जवाबदेह होना पड़ेगा।
कैलिफोर्निया के 17वें संसदीय क्षेत्र से सांसद रो खन्ना ने कहा कि एप्सटीन फाइल्स शुक्रवार रात 11:59 बजे तक सार्वजनिक कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह कदम ‘एप्सटीन पारदर्शिता अधिनियम’ के तहत उठाया गया है, जिससे वर्षों से गोपनीय रखे गए हजारों दस्तावेज सामने आएंगे। खन्ना ने चेतावनी दी कि यदि किसी ने रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की, दस्तावेज छिपाए या जरूरत से ज्यादा जानकारी हटाई, तो उसे न्याय में बाधा डालने का दोषी माना जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून सभी पर समान रूप से लागू होगा, चाहे वह अटॉर्नी जनरल हों या कोई वरिष्ठ अधिकारी।
तस्वीरों से बढ़ी हलचल
इसी बीच हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने एप्सटीन की संपत्तियों से जुड़ी लगभग 70 तस्वीरें भी सार्वजनिक की हैं। इन तस्वीरों में कई प्रभावशाली हस्तियां अलग-अलग मौकों पर दिखाई देती हैं। कुछ तस्वीरों में सामाजिक आयोजनों और यात्राओं के दृश्य हैं, जबकि कई जगह चेहरों को धुंधला किया गया है। हालांकि, इन तस्वीरों के संदर्भ या परिस्थितियों को लेकर कोई आधिकारिक विवरण साझा नहीं किया गया है।
पर्दादारी के आरोप
हाउस ओवरसाइट कमेटी के वरिष्ठ सदस्य रॉबर्ट गार्सिया ने कहा कि देश की जनता को पूरी सच्चाई जानने का अधिकार है। उन्होंने आरोप लगाया कि न्याय विभाग के पास मौजूद अहम दस्तावेजों को लंबे समय से दबाया जा रहा है। रो खन्ना ने भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि एप्सटीन मामले के पीड़ितों को न्याय मिले और जिन लोगों ने अपराध किए या उन्हें छिपाने में भूमिका निभाई, वे बेनकाब हों।