हांगकांग के ताई पो इलाके में लगी भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया है। रिहायशी ब्लॉक्स में भड़की आग में अब तक 55 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 279 निवासी लापता बताए जा रहे हैं। इसे शहर में हाल के दशकों की सबसे विनाशकारी आग की घटना माना जा रहा है।
अस्पतालों में हाहाकार
स्थानीय मीडिया के अनुसार, 68 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। इनमें 16 की हालत नाज़ुक है, जबकि 25 अन्य गंभीर रूप से झुलसे हैं, मगर डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।
सुरक्षा नेट और प्लास्टिक चादरों ने बढ़ाई आग की रफ्तार
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इमारतों की बाहरी सतह पर लगे सुरक्षा जाल, प्लास्टिक कवर और वाटरप्रूफ शीट्स ने आग को फैलने में बड़ी भूमिका निभाई। खिड़कियों को बंद करने के लिए इस्तेमाल किया गया पॉलीयूरेथेन फोम भी आग को भयावह बनाने में एक अहम कारण बना। यह अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ आग को रोकने के बजाय और तेज करता है।
एक इमारत से सात तक पहुँच गई लपटें
प्रशासन ने बताया कि आग सबसे पहले एक इमारत में शुरू हुई थी, लेकिन शाम होते-होते यह सात ब्लॉक्स को निगलते हुए पूरे इलाके में फैल गई। इमारतों के चारों तरफ बने बांस के मचान भी आग पकड़ कर गिरने लगे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
शी जिनपिंग ने जताया दुख
हादसे के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गहरा शोक व्यक्त किया है और अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
900 से अधिक लोग सुरक्षित निकाले गए
दमकल दल और पुलिस ने मिलकर 900 से ज्यादा लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बड़ी संख्या में विस्थापित लोगों के लिए अस्थायी शिविर भी बनाए गए हैं।
तीन लोग गिरफ्तार, निर्माण कंपनी भी जांच के घेरे में
पुलिस ने घटना में लापरवाही के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक निर्माण कंपनी का निदेशक और उसका सलाहकार शामिल है। आरोप है कि इमारतों के निर्माण और रखरखाव में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी।
विशेष जांच समिति गठित
सरकार ने आग के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच समिति बनाई है, जो तकनीकी व प्रशासनिक दोनों पहलुओं की जांच करेगी।
दमकल विभाग की विशाल तैनाती
अग्निशमन विभाग के अनुसार, 140 से अधिक फायर टेंडर, 60 से ज्यादा एंबुलेंस और सैकड़ों फायरमैन लगातार आग बुझाने में लगे हुए हैं। काफी हद तक आग पर नियंत्रण पाया जा चुका है, लेकिन घटनास्थल पर अभी भी राहत कार्य जारी है। इस हादसे में एक दमकलकर्मी ने भी अपनी जान गंवाई है।