रावलपिंडी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत और सुरक्षा को लेकर उठ रही अफवाहों पर उनकी बहन उज्मा खान ने मंगलवार को पूर्ण विराम लगा दिया। अडियाला जेल में भाई से मुलाकात करने के बाद उज्मा ने मीडिया से कहा कि इमरान खान पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हैं।

उज्मा ने पत्रकारों को बताया, “मैं अभी उनसे मिलकर आई हूँ। उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। वे अपनी कालकोठरी में सुरक्षित हैं और उनका मनोबल पहले की तरह ऊंचा है।” उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान को एकांत कारावास में रखा गया है और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों के बीच उनके नेता की सलामती को लेकर चिंता बढ़ी हुई थी। कुछ दिनों से सोशल मीडिया और मीडिया ब्लैकआउट के चलते इमरान खान को लेकर कई अफवाहें फैली थीं, जिनमें उनके अज्ञात स्थान पर ले जाने या जान को खतरा होने की आशंका जताई जा रही थी।

उज्मा खान के बयान ने उनके समर्थकों को राहत दी और स्पष्ट किया कि इमरान खान सुरक्षित हैं, जबकि उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर फिलहाल कोई गंभीर खतरा नहीं है।