पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की 17 जनवरी को लाहौर में भव्य विवाह रस्में संपन्न हुईं। शादी अपनी शाही साज-सज्जा और बड़े मेहमानों की मौजूदगी के कारण चर्चा में रही, लेकिन समारोह से जुड़ा एक विवाद भी सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। इस विवाद की वजह एक भारतीय फैशन डिजाइनर का नाम बताया जा रहा है।
जुनैद सफदर का निकाह रोहैल असगर की पोती शानजेह अली से हुआ। रोहैल असगर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी माने जाते रहे हैं। विवाह समारोह नवाज शरीफ के आवास ‘जटी उमरा’ में आयोजित किया गया, जिसमें देश की कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां शामिल हुईं।
शादी के बाद शानजेह अली के लहंगे को लेकर विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि यह लहंगा भारतीय फैशन डिजाइनर तरुण ताहिलियानी द्वारा डिजाइन किया गया है। इसी बात को लेकर कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने नाराजगी जाहिर की और शरीफ परिवार पर सवाल उठाए।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शरीफ परिवार की आलोचना करते हुए तीखी टिप्पणियां कीं। कुछ लोगों ने भारतीय डिजाइनर से परिधान बनवाने को लेकर परिवार को निशाने पर लिया, वहीं कुछ यूजर्स ने यह तक पूछा कि क्या पाकिस्तान में डिजाइनरों की कोई कमी है।
इस विवाह समारोह में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ, पंजाब सरकार के मंत्री औरंगजेब, आजमा बुखारी, राना सनाउल्लाह समेत कई प्रमुख नेता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब शरीफ परिवार पर इस तरह के आरोप लगे हों। इससे पहले दिसंबर 2024 में भी ऐसा ही विवाद सामने आया था, जब मरियम नवाज पर अपने भतीजे की शादी में भारतीय डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहनने का आरोप लगा था। उस समय भी सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर काफी चर्चा हुई थी।