ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रही घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। पिछले महीने सिख महिला के साथ हुए दुष्कर्म के बाद अब एक और दर्दनाक मामला सामने आया है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने पुष्टि की है कि उत्तर इंग्लैंड के वॉल्सॉल इलाके में भारतीय मूल की एक महिला से दुष्कर्म किया गया है।
पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम उन्हें पार्क हॉल क्षेत्र से एक महिला का फोन आया, जिसमें उसने हमले की जानकारी दी। प्रारंभिक जांच में यह घटना “नस्लीय रूप से प्रेरित हमला” प्रतीत हो रही है। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की पहचान में मदद के लिए सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किया है।
पुलिस की अपील और जांच तेज
वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के डिटेक्टिव सुपरिटेंडेंट (DS) रोनन टायरर ने इस घटना को “किसी महिला पर हुआ सबसे भयावह हमला” बताया। उन्होंने कहा, “हम आरोपी को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। जांच टीमें सबूत जुटाने में लगी हैं और हमलावर की प्रोफाइल तैयार की जा रही है ताकि उसे जल्द हिरासत में लिया जा सके।”
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध की उम्र लगभग 30 वर्ष है, वह गोरे रंग का और छोटे बालों वाला है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी ने उस दिन उस इलाके में कोई संदिग्ध व्यक्ति देखा हो तो तुरंत जानकारी दें।
सिख फेडरेशन UK ने जताई नाराजगी
सिख फेडरेशन UK ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पीड़िता एक पंजाबी महिला है और यह हमला नस्लीय भेदभाव से प्रेरित था। संगठन ने बताया कि हमलावर ने घर का दरवाजा तोड़कर महिला पर हमला किया। फेडरेशन ने कहा कि वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस को पिछले दो महीनों में ऐसे दो मामले दर्ज करने पड़े हैं, जिनमें 20 वर्षीय भारतीय मूल की युवतियों को निशाना बनाया गया।
पिछले महीने भी हुआ था हमला
इससे पहले सितंबर में ओल्डबरी क्षेत्र में एक सिख महिला के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी। वह भी वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के ही अधिकार क्षेत्र में आती है। यह वारदात 9 सितंबर की सुबह टेम रोड इलाके में हुई थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय संगठनों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई और सख्त कदम उठाने की मांग की है।