यरुशलम से मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से जारी आशंकाओं के बीच इजरायल ने शुक्रवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान पर बमबारी कर दी। इजरायली सरकार ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह कार्रवाई ईरानी खतरों के जवाब में की गई है। वहीं, ईरानी मीडिया के मुताबिक, तेहरान में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं।

ईरान के सैन्य प्रमुख की मौत की खबर, इजरायल में आपातकाल की घोषणा

इजरायली अधिकारियों ने दावा किया है कि इस सैन्य कार्रवाई में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ की जान चली गई है। संभावित जवाबी हमले को देखते हुए इजरायल में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है।

‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ की शुरुआत: नेतन्याहू

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ नामक एक विशेष सैन्य मिशन शुरू किया है। यह अभियान ईरान से उत्पन्न खतरे को खत्म करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है और तब तक जारी रहेगा जब तक सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती।

दर्जनों परमाणु-सैन्य ठिकानों पर हमला

इजरायल के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई के तहत ईरान के कई परमाणु और रक्षा स्थलों को निशाना बनाया गया है। अधिकारी ने यह भी दावा किया कि ईरान के पास जल्द ही परमाणु बम बनाने लायक सामग्री एकत्र हो सकती है।

अमेरिका की स्थिति स्पष्ट, पश्चिम एशिया से स्टाफ को हटाया जा रहा

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस संघर्ष में सीधे शामिल नहीं होना चाहता, लेकिन क्षेत्र में मौजूद अपने नागरिकों और राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर सजग है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका, ईरान को परमाणु हथियार विकसित नहीं करने देगा।

परमाणु वार्ता का छठा दौर रविवार को संभावित

इस बीच, ओमान के विदेश मंत्री ने जानकारी दी है कि अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु मुद्दे पर बातचीत का छठा चरण रविवार को आयोजित किया जाएगा। हालांकि ट्रंप ने वार्ता में बड़ी प्रगति की उम्मीद नहीं जताई है।