इजराइल की सेना ने गाजा सिटी में अपने “विस्तारित सैन्य अभियान” की आधिकारिक शुरुआत कर दी है। सेना का कहना है कि इसका उद्देश्य हमास की सैन्य संरचना को पूरी तरह नष्ट करना है। भारी हवाई हमलों के बाद इजराइल ने गाजा सिटी के नागरिकों को तुरंत दक्षिण की ओर जाने की चेतावनी दी। गाजा के अस्पतालों में 20 शव और 90 से अधिक घायल लाए गए हैं।

इजराइल के अरबी भाषा प्रवक्ता अविचे अडरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभियान के विस्तार की जानकारी दी। उनका कहना है कि यह ऑपरेशन उत्तरी गाजा में हमास के ठिकानों को खत्म करने के लिए है। सोमवार रातभर जारी हमलों में कम से कम 20 नागरिक मारे गए। सेना का दावा है कि हमास ने सामान्य इलाकों में अपने ठिकाने बनाए हैं, जिससे कार्रवाई और कठिन हो गई है।

गाजा में लगातार बमबारी से भारी तबाही और पलायन हो रहा है। शिफा अस्पताल ने बताया कि पश्चिमी मोहल्लों में कई घरों पर हमले में 20 लोग मारे गए और 90 से अधिक घायल हुए। डॉक्टर मोहम्मद अबू सलमियाह ने कहा कि पूरी रात बमबारी लगातार जारी रही। संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार पिछले एक महीने में 2.2 लाख से अधिक लोग उत्तरी गाजा से पलायन कर चुके हैं, जबकि पहले यहां करीब 10 लाख लोग रहते थे।

इजराइल के रक्षा मंत्री कैट्ज ने कहा कि सेना आतंकवादी संरचना पर कड़ा प्रहार कर रही है और बंधकों की रिहाई तथा हमास को कमजोर किए बिना पीछे नहीं हटेंगे। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी यही संदेश दिया कि अभियान तब तक चलेगा जब तक हमास पूरी तरह कमजोर न हो जाए।

इस बीच, गाजा में फंसे बंधकों के परिवारों ने नेतन्याहू के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सैन्य कार्रवाई रोकने और बंधकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की मांग की।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी गाजा पर बड़े हमले की पुष्टि की और कहा कि बातचीत से समाधान निकालने का समय सीमित है। उन्होंने जोर दिया कि अंततः हमास को खत्म करना ही एकमात्र विकल्प है।

हमास ने कहा कि बंधकों की रिहाई केवल फलस्तीनी कैदियों की अदला-बदली, स्थायी युद्धविराम और इजराइल की गाजा वापसी पर संभव है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक इस युद्ध में 64,871 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ था, जब हमास ने दक्षिण इजराइल पर हमला कर 1,200 लोगों की हत्या की और 251 को बंधक बना लिया था।