इजरायल ने गाजा पट्टी में एक बार फिर भीषण हमला किया है, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई। एपी समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस हमले में अब तक 64 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल हैं। इजरायली सेना ने गाजा शहर को युद्ध क्षेत्र घोषित करते हुए सैन्य कार्रवाई और तेज़ कर दी है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बयान दिया है कि इजरायल अब पूरे गाजा पर नियंत्रण स्थापित करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच, अमेरिका समेत तीन बड़े अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों ने इजरायल के सैन्य अभियान की तीव्रता और मानवीय राहत की बाधा को लेकर चिंता जताई है।

द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, हालिया हवाई हमलों में 60 से अधिक लोग मारे गए। इजरायल के वित्त मंत्री बेजेलेल स्मोट्रिच ने विवादास्पद बयान में कहा कि सेना गाजा को पूरी तरह समाप्त करने के लिए काम कर रही है।

शनिवार और रविवार को हुई व्यापक बमबारी में सैकड़ों फिलिस्तीनी नागरिकों की जान गई थी। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, सोमवार को हुए हमलों में 91 और लोगों की मौत हुई। कई क्षतिग्रस्त अस्पताल भी हमलों की चपेट में आ गए, जिससे अब तक युद्ध में जान गंवाने वालों की संख्या 53,486 तक पहुंच गई है, जिनमें अधिकांश नागरिक शामिल हैं।