कुआलालंपुर। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने मलयेशिया में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से मुलाकात की। यह बैठक आसियान सम्मेलन के साइडलाइन इवेंट के दौरान हुई। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों, व्यापारिक सहयोग और क्षेत्रीय व वैश्विक मामलों पर बातचीत की।

जयशंकर ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “सुबह कुआलालंपुर में अमेरिका के विदेश सचिव मार्को रूबियो से मिलकर खुशी हुई। इस मुलाकात में हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।”

रूबियो का स्पष्ट संदेश
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने इस अवसर पर कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को बनाए रखते हुए पाकिस्तान के साथ भी रणनीतिक सहयोग कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत के साथ रिश्तों की कीमत पर पाकिस्तान से संबंध मजबूत नहीं किए जा रहे हैं। रूबियो ने कहा, “भारत को समझना चाहिए कि हमें विभिन्न देशों के साथ संबंध रखने की आवश्यकता है। अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों के जो भी कदम उठाए जा रहे हैं, वे अमेरिका और भारत के ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण संबंधों को प्रभावित नहीं करते।”

संबंधों में समय की अहमियत

दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी टैरिफ नीति के कारण भारत-अमेरिका के बीच कुछ मतभेद बने हैं। इस बैठक को इन मतभेदों को दूर करने और सहयोग बढ़ाने के एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

इस मुलाकात ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में सकारात्मक संकेत दिए हैं।