ढाका। बांग्लादेश की तीन बार की प्रधानमंत्री और राष्ट्रवादी पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्हें दिल और फेफड़ों में संक्रमण के कारण 23 नवंबर को एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य में लगातार गिरावट के चलते उन्हें चार दिन बाद कोरोनरी केयर यूनिट में शिफ्ट किया गया और रविवार रात से वेंटिलेशन पर रखा गया है।
चीन की पांच सदस्यीय विशेषज्ञ टीम सोमवार को ढाका पहुंची और रात में अस्पताल में इलाज प्रक्रिया में शामिल हो गई। टीम ने अस्पताल के चिकित्सा बोर्ड के साथ बैठक कर उनकी स्थिति का मूल्यांकन किया। अस्पताल के हृदय विशेषज्ञ और बोर्ड के प्रमुख डॉ. शाहाबुद्दिन तालुकदार ने बताया कि 80 वर्षीय खालिदा जिया की हालत स्थिर नहीं है और फिलहाल वह विदेश में इलाज के लिए यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पूर्व प्रधानमंत्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग कर आवाजाही नियंत्रित की है और आसपास के सभी कमरे खाली करवा दिए गए हैं। खालिदा जिया को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने ‘अत्यंत महत्वपूर्ण व्यक्ति’ घोषित किया है और सुरक्षा के लिए स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) के जवान तैनात किए गए हैं।
देशवासियों से दुआ की अपील
बीएनपी उपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आजम खान ने कहा कि खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक है और अब बस देशवासियों से दुआ की अपील की जा सकती है। बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने भी बताया कि डॉक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।