कनाडा की एक सरकारी रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि खालिस्तानी आतंकी संगठन कनाडा से सक्रिय रूप से आर्थिक मदद जुटा रहे हैं। यह पहली बार है जब कनाडा ने आधिकारिक तौर पर इसे स्वीकार किया है।
रिपोर्ट कनाडा के वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार की गई है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद फंडिंग से जुड़े खतरे का आकलन किया गया। इसमें कहा गया है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल, इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन और 'सिख्स फॉर जस्टिस' जैसे संगठन कनाडा सहित अन्य देशों में धन जुटा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इन समूहों को केवल दान या चैरिटी से ही नहीं, बल्कि अवैध गतिविधियों से भी फंडिंग मिल रही है। इनमें ड्रग्स की तस्करी, वाहन चोरी और चैरिटी फंड का दुरुपयोग शामिल है।
सिर्फ खालिस्तानी संगठन ही नहीं, बल्कि हमास और हिज़बुल्लाह जैसे अन्य आतंकवादी समूहों के लिए भी कनाडा से फंडिंग की पुष्टि की गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि कानून-व्यवस्था और खुफिया एजेंसियों ने कई बार यह देखा है कि ये समूह कनाडा से आर्थिक सहायता प्राप्त कर रहे हैं।
खालिस्तानी संगठन अब बड़े नेटवर्क की बजाय छोटे गुटों के माध्यम से फंडिंग जुटा रहे हैं। प्रवासी भारतीयों से मिलने वाले दान का भी इसमें योगदान है। इसके अलावा, आधुनिक तकनीकों जैसे क्राउडफंडिंग, क्रिप्टोकरेंसी और बैंकिंग सेक्टर के गलत इस्तेमाल के जरिए फंडिंग की जा रही है। गैर-लाभकारी संस्थाओं और चैरिटी संस्थाओं का भी इनका दुरुपयोग हो रहा है।