ईरान में जारी उग्र विरोध प्रदर्शनों के मद्देनज़र अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए नई यात्रा चेतावनी जारी की है। ईरान स्थित अमेरिकी वर्चुअल दूतावास ने साफ शब्दों में कहा है कि अमेरिकी नागरिक मौजूदा हालात को देखते हुए जल्द से जल्द देश छोड़ दें।

एडवाइजरी में बताया गया है कि ईरान के कई हिस्सों में प्रदर्शन लगातार तेज हो रहे हैं और इनके हिंसक रूप लेने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में लोगों की गिरफ्तारी, चोटिल होने और सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती की घटनाएं बढ़ सकती हैं। कई इलाकों में सड़कें बंद हैं, सार्वजनिक परिवहन प्रभावित है और इंटरनेट सेवाएं बाधित की जा रही हैं। अमेरिकी वर्चुअल एम्बेसी के अनुसार, ईरानी प्रशासन ने मोबाइल नेटवर्क, लैंडलाइन और राष्ट्रीय इंटरनेट सेवाओं पर भी कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं।

अमेरिका ने यह भी चेताया है कि ईरान आने-जाने वाली उड़ानों में कटौती की जा रही है और कई एयरलाइंस ने 16 जनवरी तक अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं। ऐसे में नागरिकों को लंबे समय तक इंटरनेट और संचार सेवाओं में रुकावट के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। साथ ही कहा गया है कि यदि हालात अनुमति दें, तो आर्मेनिया या तुर्की के रास्ते ईरान से बाहर निकलने के विकल्प पर विचार किया जा सकता है।

गौरतलब है कि ईरान पिछले कई हफ्तों से देशव्यापी अशांति का सामना कर रहा है। विरोध की शुरुआत 28 दिसंबर को महंगाई और आर्थिक हालात को लेकर हुई थी, जो धीरे-धीरे लगभग पांच दशकों से सत्ता में रहे धार्मिक नेतृत्व के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसक आंदोलनों में तब्दील हो गई। मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, इन प्रदर्शनों में अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और दस हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।