अमेरिका के केंटकी राज्य में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। यह दुर्घटना लुइसविले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई, जहां एक कार्गो विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसमान में धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दिया।

केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार दुर्घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि हताहतों की संख्या और बढ़ सकती है।

गवर्नर बेशियर ने कहा, “फिलहाल हमें चालक दल की स्थिति की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन वीडियो देखकर लगता है कि हादसा बेहद भयावह था और हम सभी उनके लिए बहुत चिंतित हैं।”

हवाई परिचालन बंद, आसमान में छाया धुआं
लुइसविले इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राधिकरण ने हादसे के बाद सभी हवाई परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्र में घना धुआं उठता दिखाई दे रहा है, जिससे हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

38 हजार गैलन फ्यूल से भरा था विमान
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में करीब 38 हजार गैलन जेट फ्यूल था। क्रैश के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिसका धुआं कई किलोमीटर दूर तक देखा गया। जानकारी के अनुसार, यह यूपीएस कार्गो विमान स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजकर 15 मिनट पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ और तुरंत बाद उसमें विस्फोट हो गया।

राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने और मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं। जांच एजेंसियां हादसे के कारणों का पता लगाने में लगी हुई हैं।