लंदन। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी की लंदन में कार की तलाशी लेने की घटना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद खड़ा कर दिया है। ब्रिटिश पुलिस ने नकवी की गाड़ी को रोक कर हर दिशा से तलाशी ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, नकवी ब्रिटेन में शहजाद अकबर और आदिल राजा के प्रत्यर्पण पर बातचीत करने के लिए गए थे। पुलिस ने इस घटना पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी है, लेकिन वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी को पूरी तरह से जांचा गया, जिससे यह रूटीन चेकिंग से अलग प्रतीत होती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकवी उस समय ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय पहुंचे थे। पीसीबी अध्यक्ष के अलावा वह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के चेयरमैन भी हैं।
इस बीच, एशिया कप की ट्रॉफी विवाद भी गर्मा गया है। इस साल भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था, लेकिन नकवी ने ट्रॉफी अब तक भारत को नहीं सौंपा है। भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया और स्वदेश लौट गई। बीसीसीआई ने नकवी को ई-मेल के माध्यम से ट्रॉफी देने के लिए कहा, लेकिन वह इस पर अड़े हैं कि विजेता टीम को ट्रॉफी केवल अपने हाथ से ही देंगे।