रूस के अमूर क्षेत्र में अंगारा एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे के समय विमान में 49 लोग सवार थे, जिनमें से सभी की मृत्यु की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, विमान कुछ समय पहले रडार से लापता हो गया था, जिसके बाद उसका मलबा जंगल में मिला। सेना और राहत टीमें मौके पर पहुंचकर खोज एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
लैंडिंग में असफल रहा विमान, क्रैश से पहले दो बार की कोशिश
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, AN-24 कोड वाले इस विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और छह चालक दल के सदस्य मौजूद थे। इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी के अनुसार, विमान को टिंडा एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन पहली लैंडिंग की कोशिश असफल रही। दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान विमान एयरपोर्ट से लगभग 15 किलोमीटर दूर क्रैश हो गया।
पहले भी सामने आ चुकी हैं तकनीकी खामियां
इससे पहले भी अंगारा एयरलाइंस के एक AN-24 विमान में तकनीकी गड़बड़ी सामने आ चुकी है। दो महीने पहले कीरेन्स्क एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान का नोज गियर टूट गया था, जिससे रनवे पर आग लग गई थी। हालांकि उस हादसे में किसी यात्री को चोट नहीं आई थी। जुलाई 2023 में भी इस श्रृंखला का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है, जिसमें 37 यात्री सवार थे।
अंगारा एयरलाइंस: एक परिचय
अंगारा एयरलाइंस की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी और यह ईस्टलैंड समूह की एक इकाई है। यह एयरलाइन मुख्य रूप से रूस और साइबेरिया में घरेलू उड़ानें संचालित करती है और चार्टर सेवाएं भी प्रदान करती है। इरकुत्स्क हवाई अड्डे पर इसके पास विमान रखरखाव और ग्राउंड हैंडलिंग की विस्तृत सुविधाएं हैं।
कंपनी के बेड़े में कुल 32 विमान हैं, जिनमें AN-148, AN-24, AN-26-100, AN-2 और विभिन्न प्रकार के MI-8 हेलीकॉप्टर शामिल हैं।