प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के दौरान जॉर्डन पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने उनका स्वागत किया, जबकि राजधानी अम्मान के हुसैनिया पैलेस में किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन ने उन्हें गले लगाकर और गर्मजोशी से अभिनंदन किया।

पीएम मोदी ने इस स्वागत समारोह की झलकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “अम्मान में हुए विशेष स्वागत समारोह की कुछ झलकियां प्रस्तुत हैं। भारत और जॉर्डन वैश्विक भलाई के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।”

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, “आपके नेतृत्व में, जॉर्डन ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरता के खिलाफ दुनिया को एक स्पष्ट मानवीय और राजनीतिक संदेश दिया है।” वहीं किंग अब्दुल्ला ने स्वागत करते हुए कहा, “सभी जॉर्डनवासी आपका जॉर्डन में पुनः स्वागत करते हैं। हमारे देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आपकी उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह यात्रा दशकों की मित्रता, आपसी सम्मान और फलदायी सहयोग को दर्शाती है। हमारी साझेदारी विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर विस्तार कर रही है, और आपकी यात्रा आर्थिक सहयोग के नए अवसर खोलेगी।”

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य भारत-जॉर्डन के 75 वर्षों के कूटनीतिक संबंधों का उत्सव और द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाना है। इस दौरान व्यापार, निवेश और राजनीतिक सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। पीएम मोदी जॉर्डन में भारतीय समुदाय से मुलाकात करेंगे और पेट्रा शहर का दौरा करेंगे, जो भारत के साथ प्राचीन व्यापारिक संबंधों का प्रतीक है।

जॉर्डन के दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी 16 से 17 दिसंबर तक इथियोपिया का राजकीय दौरा करेंगे, और इसके बाद 17 से 18 दिसंबर तक ओमान का दौरा करेंगे। इस तीन देशों के दौरे में दोनों देशों के प्रमुख कारोबारी और राजनीतिक प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जिससे क्षेत्रीय और वैश्विक सहयोग को नई दिशा मिलेगी।