ब्रिटेन रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, एफटीए पर मुहर और खालिस्तानी मुद्दे पर होगी बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपनी चौथी ब्रिटेन यात्रा पर रवाना हो गए। दो दिवसीय इस दौरे में वे भारत-ब्रिटेन के बीच लंबे समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देंगे। इसके साथ ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और सम्राट चार्ल्स तृतीय से मुलाकात कर क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों, विशेष रूप से खालिस्तानी गतिविधियों की मौजूदगी जैसे संवेदनशील मामलों पर चर्चा करेंगे।

व्यापार, रणनीति और साझेदारी होगी केंद्र में

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 23 और 24 जुलाई को ब्रिटेन में आधिकारिक वार्ताओं में भाग लेंगे। इस दौरान रणनीतिक सहयोग के तहत व्यापार, नवाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और लोगों के बीच संपर्क जैसे विषयों पर संवाद होगा। प्रधानमंत्री दोनों देशों के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ भी चर्चा करेंगे।

एफटीए से व्यापार को मिलेगा नया आयाम

24 जुलाई को भारत और ब्रिटेन के बीच बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे। समझौते में भारत से तैयार माल, चमड़ा, वस्त्र और जूते जैसे उत्पादों पर शुल्क समाप्त करने और ब्रिटेन से व्हिस्की व कारों के आयात को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने पर सहमति बनी है। दोनों देश 2030 तक आपसी व्यापार को 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

भारत-ब्रिटेन निवेश संबंधों में गहराई

ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक है, जिसकी कुल एफडीआई 36 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है। वहीं भारत भी ब्रिटेन में महत्वपूर्ण निवेशक है और वहां 20 अरब डॉलर का निवेश कर चुका है। यात्रा के दौरान भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण और सुरक्षा सहयोग जैसे मुद्दों पर भी चर्चा प्रस्तावित है।

बीते वर्ष दो बार हो चुकी है मोदी-स्टार्मर मुलाकात

पिछले एक वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर दो बार आमने-सामने मिल चुके हैं—पहली बार नवंबर 2024 में ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान और दूसरी बार जून 2025 में जी-7 बैठक के मौके पर। दोनों नेताओं के बीच लगातार टेलीफोन वार्ताएं भी होती रही हैं।

मालदीव यात्रा भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में

ब्रिटेन दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी 25 से 26 जुलाई के बीच मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु के आमंत्रण पर होने वाली यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव की तीसरी यात्रा होगी। मालदीव में राष्ट्रपति मोइजु के कार्यभार संभालने के बाद यह किसी भी राष्ट्राध्यक्ष की पहली आधिकारिक यात्रा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here