गाजा में जारी संघर्ष के बीच सोमवार देर रात इजरायली सेना ने जानकारी दी कि हमास ने रेड क्रॉस के माध्यम से एक और बंधक का शव इजरायल को सौंप दिया है। इस तरह 10 अक्टूबर को युद्धविराम लागू होने के बाद अब तक कुल 15 बंधकों के अवशेष इजरायल को लौटाए जा चुके हैं, जबकि अभी 12 शवों की बरामदगी बाकी है।

इस बीच, इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार ने हंगरी में पत्रकारों से कहा कि इजरायल गाजा में तैनात की जाने वाली प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय शांति सेना में तुर्की सैनिकों को शामिल होने की अनुमति नहीं देगा। यह सेना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित 20 सूत्रीय युद्धविराम योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य संघर्षविराम की निगरानी और गाजा में स्थिरता बहाल करना है।

ट्रंप की योजना के अनुसार, अमेरिका “अरब और अन्य अंतरराष्ट्रीय भागीदारों” के साथ मिलकर गाजा में एक अस्थायी स्थिरीकरण बल गठित करेगा। यह बल प्रशिक्षित फलस्तीनी पुलिस बलों को सहयोग और प्रशिक्षण प्रदान करेगा तथा जॉर्डन और मिस्र के अनुभव का भी लाभ उठाएगा।

वर्तमान में युद्धविराम समझौते का पहला चरण जारी है, जिसके तहत गाजा में मृत पाए गए बंधकों के शवों को इजरायल को लौटाने और इजरायल द्वारा रखे गए फलस्तीनी शवों के आदान-प्रदान की प्रक्रिया चल रही है।