अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में गुरुवार को एक भीषण ट्रक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना का आरोपित 21 वर्षीय भारतीय युवक जश्नप्रीत सिंह है, जिसे अमेरिकी अधिकारियों ने अवैध प्रवासी बताया है। पुलिस के अनुसार, जश्नप्रीत ने नशे में वाहन चलाते हुए फ्रीवे पर धीमी गति से चल रहे ट्रैफिक में अपनी ट्रक से जोरदार टक्कर मारी।
टक्कर इतनी गंभीर थी कि उसमें एक मैकेनिक और जश्नप्रीत सिंह भी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे से पहले ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाया था और टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। मृतकों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
जश्नप्रीत 2022 में अमेरिका-मेक्सिको सीमा पार कर कैलिफोर्निया के एल सेंट्रो सेक्टर में दाखिल हुआ था। उस समय उसे बॉर्डर पेट्रोल ने हिरासत में लिया, लेकिन बाद में "हिरासत के विकल्प" नीति के तहत रिहा कर दिया गया। अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने पुष्टि की है कि जश्नप्रीत का अमेरिका में कोई वैध प्रवास स्टेटस नहीं है। अब उसके खिलाफ यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (USICE) ने इमिग्रेशन डिटेनर जारी किया है।
पुलिस ने बताया कि हादसा जश्नप्रीत के ट्रक के डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया, जिसमें उसकी ट्रक SUV से टकराती दिख रही है। अधिकारी रोड्रिगो जिमेनेज के अनुसार, जश्नप्रीत को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका नशे में होना पुष्टि हुई।
यह कोई पहला मामला नहीं है। अगस्त में भी एक अन्य भारतीय अवैध प्रवासी हरजिंदर सिंह पर फ्लोरिडा में ट्रक दुर्घटना के कारण तीन लोगों की मौत का आरोप लगा था। ऐसे मामलों ने अमेरिका में अवैध प्रवासियों द्वारा ट्रक चलाने और सड़क सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
जश्नप्रीत सिंह को गंभीर वाहन हत्या के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है, और जांच जारी है।