कराची। शनिवार देर रात कराची के एमए जिन्ना रोड स्थित गुल प्लाजा शॉपिंग मॉल में भयंकर आग लगने से कम से कम तीन लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया और अधिकारियों के अनुसार, आग मॉल के भूतल पर लगी दुकानों में शुरू हुई और जल्दी ही ऊपरी मंजिलों तक फैल गई।
कराची सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के कार्यकारी निदेशक डॉ. साबिर मेमन ने बताया कि तीन मृतक जब अस्पताल लाए गए, तब उनकी मृत्यु हो चुकी थी। दक्षिण के पुलिस उप महानिरीक्षक सैयद असद रजा ने बताया कि इस घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बचाव दल ने मॉल के ऊपरी हिस्सों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बचाव दल के प्रवक्ता हसनुल हसीब खान ने कहा कि छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियां लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और राहत कार्य जारी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की और फिर पूरे मॉल में फैल गई। गार्डन सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी मोहसिन रजा ने कहा कि दमकल टीम ने तुरंत सात गाड़ियां मौके पर भेजीं और सिविल अस्पताल को सूचना दी।
सिंध के राज्यपाल कामरान टेसोरी ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों और प्रभावित लोगों को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और आग बुझाने के प्रयासों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी।