चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत युन्नान में गुरुवार सुबह एक गंभीर रेल दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसा कुनमिंग शहर के लुओयांग टाउन रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ, जब भूकंपीय गतिविधियों को मापने वाले उपकरणों की जांच कर रही एक परीक्षण ट्रेन ट्रैक पर मौजूद कर्मचारियों से टकरा गई।
अधिकारियों के अनुसार, तकनीकी निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों का एक समूह स्टेशन के एक घुमावदार हिस्से में ट्रैक पर पहुंच गया था। इसी बीच टेस्टिंग मोड में चल रही ट्रेन वहां से गुजरी और कर्मचारियों को समय रहते हटने का मौका नहीं मिल पाया।
चीन सेंट्रल टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में सभी निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारी थे। दुर्घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
रेलवे विभाग ने बताया कि स्टेशन पर ट्रेन संचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है। वहीं, हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदार अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।