अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक विवादित दावा करते हुए खुद को वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति बताया है। ट्रंप ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक ऐसी तस्वीर साझा की, जो एडिट किए गए विकिपीडिया पेज जैसी प्रतीत होती है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि वे जनवरी 2026 तक वेनेजुएला के अंतरिम राष्ट्रपति रहेंगे।
पोस्ट की गई इमेज में ट्रंप को अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति के साथ-साथ वेनेजुएला के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में दर्शाया गया है। हालांकि, वास्तविक विकिपीडिया पेज पर ऐसा कोई उल्लेख नहीं है और न ही किसी अंतरराष्ट्रीय संस्था ने इस दावे को मान्यता दी है।
मादुरो की गिरफ्तारी के बाद आया बयान
ट्रंप की यह पोस्ट 3 जनवरी को हुई उस कार्रवाई के बाद सामने आई, जब अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिया। मादुरो और उनकी पत्नी को ड्रग तस्करी से जुड़े मामलों में न्यूयॉर्क में रखा गया है। अमेरिकी एजेंसियों के अनुसार, यह कार्रवाई लंबे समय से चल रहे दबाव, आर्थिक प्रतिबंधों और सैन्य गतिविधियों के बाद की गई।
वहीं, मादुरो ने इस पूरे घटनाक्रम को अपहरण करार देते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें जबरन वेनेजुएला से बाहर ले जाया गया।
वैश्विक स्तर पर विरोध
अमेरिका की इस कार्रवाई पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। चीन, रूस, कोलंबिया और स्पेन सहित कई देशों ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया है। इसी बीच ट्रंप ने यह भी कहा कि सुरक्षा कारणों और नियंत्रित राजनीतिक बदलाव के नाम पर अमेरिका कुछ समय के लिए वेनेजुएला की व्यवस्था संभालेगा। उन्होंने वेनेजुएला के तेल संसाधनों की निगरानी और वैश्विक बाजार में बिक्री की बात भी कही।
अंतरिम नेतृत्व को लेकर विवाद
मादुरो के बाद वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने खुद को अंतरिम राष्ट्रपति घोषित किया है। उन्होंने अमेरिका के दावों को सिरे से खारिज करते हुए मादुरो की तत्काल रिहाई की मांग की है।
इसके जवाब में ट्रंप ने रोड्रिगेज को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उन्होंने अमेरिकी सहयोग नहीं किया, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ट्रंप ने दावा किया कि ऐसे नतीजे मादुरो के मामले से भी अधिक सख्त हो सकते हैं।