कीव। रूस-यूक्रेन युद्ध में अब जमीनी संघर्ष के साथ-साथ हवाई टकराव भी निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। यूक्रेन ने शनिवार को दावा किया कि उसकी वायुसेना ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र में एक Su-35 फाइटर जेट को मार गिराया है। यह रूस का अत्याधुनिक और महंगा लड़ाकू विमान माना जाता है। यूक्रेन की वायुसेना ने इसे बड़ी सैन्य सफलता करार दिया है, जबकि रूस की ओर से अब तक इस दावे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

यूक्रेनी वायुसेना ने टेलीग्राम पर बयान जारी कर बताया कि यह कार्रवाई कुर्स्क दिशा में एक विशेष ऑपरेशन के तहत अंजाम दी गई। हालांकि ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई, लेकिन कहा गया कि यह सफलता 7 जून की सुबह प्राप्त हुई। कुर्स्क, रूस की पश्चिमी सीमा पर स्थित है, जहां हालिया महीनों में यूक्रेनी हमलों में इजाफा देखा गया है।

Su-35: रूस का उन्नत फाइटर जेट
Su-35 रूस के सबसे घातक मल्टीरोल फाइटर जेट्स में से एक है। यह चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 90 मिलियन डॉलर (लगभग 7 अरब रुपये) है। लंबी दूरी की मारक क्षमता और हवा में दुश्मन के विमानों को निशाना बनाने की इसकी विशेषता इसे बेहद खतरनाक बनाती है। इसे Sukhoi कंपनी द्वारा Su-27 के उन्नत संस्करण के रूप में विकसित किया गया है।

यह ऑपरेशन उस समय अंजाम दिया गया है जब हाल ही में यूक्रेन ने "ऑपरेशन स्पाइडरवेब" के तहत रूस के कई एयरबेस पर ड्रोन हमले किए थे, जिनमें Tu-95 और Tu-22M3 जैसे रणनीतिक बमवर्षक विमानों को क्षति पहुंचाई गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन अब तक रूस के भीतर 117 ड्रोन हमले कर चुका है और करीब 40 रूसी सैन्य विमानों को क्षतिग्रस्त कर चुका है।

यूक्रेन का दावा: अब तक 414 रूसी विमान गिराए
यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने जानकारी दी कि फरवरी 2022 से अब तक यूक्रेनी सेना ने कुल 414 रूसी विमानों को मार गिराया है। सैन्य विश्लेषकों के अनुसार, यूक्रेन की यह हवाई रणनीति रूस की वायु शक्ति को कमजोर करने और नागरिक क्षेत्रों पर हमले रोकने के प्रयासों का हिस्सा है।

हालांकि, रूस की तरफ से Su-35 को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है, और स्वतंत्र स्रोतों से भी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है। यूक्रेन द्वारा जारी एक वीडियो में जलते हुए विमान का दृश्य जरूर सामने आया है, जिसे संभवतः ड्रोन या फाइटर जेट से रिकॉर्ड किया गया है।