वॉशिंगटन: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ की कुर्सी संकट में है। 45 वर्षीय हेगसेथ, जिन्हें जनवरी 2025 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भरोसेमंद सहयोगी मानकर रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था, पर अब युद्ध अपराध के आरोप लग रहे हैं। इस मामले की जड़ 40 सेकंड के एक गुप्त वीडियो में बताई जा रही घटनाओं से जुड़ी है।
ब्रिटिश अख़बार टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो अमेरिकी कांग्रेस के कुछ सांसदों को ही दिखाया गया। विपक्षी डेमोक्रेट्स ने इसे सार्वजनिक रूप से पेश करने की मांग की है। वीडियो वेनेजुएला में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ अमेरिकी सेना द्वारा की गई स्ट्राइक का है। 29 सेकंड के वीडियो में 11 तस्करों की स्ट्राइक के दौरान मौत दिखाई गई।
लेकिन विवाद का केंद्र वह 40 सेकंड का वीडियो है जिसमें दो निहत्थे तस्कर हाथ उठाए हुए खड़े हैं और सरेंडर कर रहे हैं। इसके बावजूद अमेरिकी सैनिकों ने उन पर मिसाइल अटैक किया, जिससे दोनों की मौत हो गई। ऑपरेशन का आदेश नॉर्थ केरोलिना स्थित एडमिरल फ्रैंक ब्रैडली ने दिया था, जबकि हेगसेथ पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे।
अब अमेरिकी कांग्रेस की हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी जल्द ही हेगसेथ के खिलाफ अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है। शीर्ष डेमोक्रेट एडम स्मिथ ने कहा कि स्ट्राइक आदेश में केवल ड्रग्स और नाव पर मौजूद 11 लोगों को मारने का निर्देश था, न कि निहत्थे दो व्यक्तियों को। इस कार्रवाई को उन्होंने युद्ध अपराध करार दिया है और कहा है कि हेगसेथ को तत्काल पद छोड़ देना चाहिए।
व्हाइट हाउस ने फिलहाल मामले में हस्तक्षेप करने की कोशिशें तेज कर दी हैं, लेकिन रिपोर्ट के बाद हेगसेथ के इस्तीफे की संभावना बढ़ रही है।