GIS 2023: नौ दिसंबर से विदेशों में शुरू होंगे रोड शो

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के लिए विदेशों में रोड शो 9 दिसंबर से शुरू होंगे। प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी सहित कई मंत्री और प्रमुख अधिकारी 18 देशों में जाकर जीआईएस के लिए माहौल तैयार करने के साथ निवेशकों को आमंत्रित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जीआईएस में रोड शो के लिए दो टीमें बनाई गई है। एक टीम का नेतृत्व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स मंत्री योगेंद्र उपाध्याय करेंगे। वहीं दूसरी टीम का नेतृत्व औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद करेंगे।

दूसरी टीम 9 दिसंबर को जर्मनी की राजधानी फ्रैंकफर्ट में पहला रोड शो करेगी। इसमें ऑटोमोबाइल एवं ईवी, रक्षा, इलेक्ट्रानिक, स्टार्टअप ( उद्यम पूंजीपतियों) खाद्य प्रसंस्करण, चमड़ा एवं कपड़ा, कूड़ा प्रबंधन और फार्मा के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा होगी। इस रोड शो में अपर प्रमुख सचिव खेल नवनीत सहगल, आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी, एमएसएमई विभाग की सचिव प्रांजल यादव भी मौजूद रहेंगी। यह टीम 12 दिसंबर को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में द्वितीय रोड शो करेगी। बैठकों में प्रमुख रूप से कपड़ा एवं परिधान, खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल एवं ईवी, नवीनीकरण ऊर्जा, इलेक्ट्रानिक के क्षेत्रों में निवेश पर बात होगी। इस अवसर पर प्रवासी भारतीयों के साथ एक सत्र आयोजित किए जाने की भी संभावना है। 14 दिसंबर को शाम 4.30 बजे स्वीडन में रोड शो होगा।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में पहली टीम  16 दिसंबर को नीदरलैंड के द हेग शहर में रोड शो करेगी। इसमें आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद रहेंगे। नीदरलैंड के निवेशकों को यूपी में ऊर्जा, ईवी निर्माण, आधारभूत संरचना, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, रक्षा, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, निर्माण, कृषि उपकरण, जल प्रबंधन और ग्रीनहाउस तकनीक जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 19 दिसंबर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में अंतिम रोड शो होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here