अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा होने की उम्मीद

इकोनॉमी के मोर्चे पर अच्छी खबर है. कल यानी 1 नवंबर 2022 को अक्टूबर महीने के जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) के आंकड़े आएंगे. सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर महीने में GST कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहने की उम्मीद है. जिस तरह से दिवाली त्योहार में बिक्री हुई है और शुरुआती ट्रेंड के मुताबिक नवंबर का जीएसटी कलेक्श 1.60 लाख करोड़ से ज्यादा हो सकता है. बता दें कि सितंबर में जीएसटी कलेक्श 1.47 लाख करोड़ रुपए रहा था.

दिसंबर से पहले GST काउंसिल की बैठक मुश्किल

सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी काउंलिस (GST Council) की बैठक अब दिसंबर में हो सकती है, क्योंकि दो राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव हैं. चुनाव के बीच सरकार के लिए जीएसटी काउंसिल की बैठक कराना मुश्किल हो रही है.

सितंबर में 1.48 लाख करोड़ रहा था GST कलेक्शन

सितंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन 1.47 लाख करोड़ रुपए रहा. यह लगातार सातवां महीना रहा जब जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा. सालाना आधार पर इसमें 26 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया.

चालू वित्त वर्ष में किस महीने कितना टैक्स कलेक्शन हुआ

सितंबर में GST कलेक्शन 1,47,686 करोड़ रुपए रहा. अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन 143612 करोड़ रहा था और जुलाई के महीने में यह 148995 करोड़ रहा था. सितंबर 2021 में जीएसटी कलेक्शन 117010 करोड़ रहा था. चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में कुल जीएसटी कलेक्शन 167540 करोड़ रहा था जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है. उसके बाद मई में यह आंकड़ा 140885 करोड़, जून में 144616 करोड़, जुलाई में 148995 करोड़ रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here